FRIENDS CLUB AGUNCHA

Saturday, April 19, 2008

होली स्नेह मिलन

परम् सम्माननीय, प्रात स्मरणीय ,परमानन्द प्रेमी, परम हितेषी ,सर्व सुखदाता ,संकट मोचक, दीन दयाल, दरीद्र नारायण, मंगल कर्ता ,दुःख हर्ता , सर्वे हितकारी , कृपा निधान,जन जन के भाग्य विधाता

श्रीमान -----------------------------------------------------

हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड
रामपुरा आगुंचा

हे महा-मानव !

समस्त ग्रामवासी आगुंचा आपको आप द्वारा किये जा रहे सुकृत्यो के लिए हृदय से आभार प्रकट करते हैं एवं हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के हितों के मध्य नज़र कुछ अनमोल सुझाव प्रेषित करना चाहते हे

आप द्वारा माइनिंग एरिया मे किये जा रहे ब्लास्टिंग की तीर्वता को बढाया जाए जिससे हम ग्राम् वासियो के मकानों मे दरारे बढ़ सके फिर उन दरारों से हमे हवा और प्रकाश आसानी से मिल सकेगा

भेरुखेरा ग्राम वासियों के स्वास्थ्य का राज एक एजेन्सी से कराने पर हमे मालूम हुवा की
माइनिंग एरिया मे उड़ने वाले रसायन युक्त धूल के कण जब मानव शरीर मे प्रविष्ट करते हे तो वे सभी के लिए स्वर्ण भस्म का काम करते हे और सभी नीरोग रहेते हे आपसे निवेदन हें की कुछ रसायन युक्त धुल के कण हमारे ग्राम आगुंचा मे भी भिजवायें जिससे हम भी स्वस्थ रह सके

यह हमारा सोभाग्य हे कि उपक्रम मे प्रयुक्त रसायनों से पानी मे फ्लोरॉइड और आयोडीन की मात्रा भी आ गयी हे बाकी हम ग्राम वालो को महंगा
आयोडीन नमक का प्रयोग करना पड़ता १
आप द्वारा विस्थापित ग्राम रामपुरा मे भी पूर्ण अमन चैन हे वह पर सड़क चिकित्सा लाइट नाली स्कूल आदि सभी व्यवस्थाये बहुत ही बढ़िया हे १ डामर की सड़क नही होने से पशुओ के चलने मे बहुत सुविधा रहती हे १
चिकित्सालय की वहा कोई जरुरत नही हे क्योंकि वहा कोई बीमार ही नही होता हे
रोडलाइट नही होने से सभी ग्रामवासी समय पर अपने अपने घरो मे चले जाते हे जिससे पारिवारिक सामंजस्य बना रहता हे

सड़क के साथ नालीयौ की व्यवस्था नही होने से
नालियों मे पैदा होने वाले मच्छरों से बचाव होता हे १
स्कूल और
अस्पताल मे चारदीवारी नही होने से आम जनता को काफी सुविधा रहती हे वे कभी भी स्कूल और अस्पताल मे घुस कर अपना अभीष्ट कार्य पूरा कर सकते हे १ विस्थापित ग्राम रामपुरा मे मुक्ति धाम की कोई आवश्यकता नही हे क्योंकि निकट भविष्य मे वहा कोई मरने वाला ही नही हे
इसी तरह वहा सामुदायिक भवन की भी जरुरत नही हे क्योंकि वहाँ सभी के घर ही इतने बडे
बडे हे जो ख़ुद ही सामुदायिक भवन हे . इस कारन वहाँ सामुदायिक भवन की कोई आवश्यकता नही हे

आप द्वारा प्रयुक्त रसायनों से हमारे ग्राम के कुओ का पानी समस्त खनिजों से युक्त हो गया हे इससे कम पानी मे ही हमे गुणवत्ता पूर्ण फसल प्राप्त हो रही हे

लैंड लुसरो को नोकरी नही देकर आपने उन पर उपकार ही किया हे इससे सभी लैंड लुसर दर दर की ठोकरे खा कर जीवन मे संघर्ष करना सीख रहे हे आख़िर संघर्ष ही जीवन हे

ग्राम आगुंचा व आसपास संचालित सभी शिक्षण संस्थानों मे आप द्वारा पढ़ाई के समय मे ३० मीनीट की कटोती हम सभी अभिभावानको के लिए बहुत सुविधा जनक हे क्योंकि बालक ३०
मीनीट जलदी घर आकर हमारे घर के कार्यो मे सहयोग करते हे इसी तरह सर्दी के मोसम मे दूर दराज के ग्रामों के बालक जब प्रातः आठ बजे पढ़ने आते हे उस समय उन बालको का साहस देखने लायक होता हे १ कभी आप भी उन बालको के दर्शनार्थ पधारे १ यह साहस उनके भविष्य निर्माण मे सहायक होगा १ यह सब आप की ही कृपा हे १ क्योंकि पूरे राजस्थान मे तो सरकार ने सर्दी मे स्कूलों का समय प्रातः १०.३० से कर रखा हे लेकिन आपकी कृपा से हमारे यहाँ पूरे साल ही प्रातः आठ बजे का समय रहता हे

सभी जातियों मे रोजगार की कोई समस्या नही हे यहाँ कोई बेरोजगार नही हे
वैसे भी आपके उपक्रम व ठेकेदारो द्वारा पहली प्राथमिकता हम ग्राम वालो को ही दी जाती हे १ आपसे निवेदन हे की दूसरे ग्रामों मे जहाँ बेरोज़गारी हे वहाँ के लोगो को आप यहाँ रोजगार दिलाने की कृपा करावे जिससे आसपास के ग्रामों मे आर्थिक समता बढेगी

आपके उपक्रम के बाहर माइस चोराहा जो वाहनों का जमघट लगा रहता हे वह हमारे ग्राम की शान हे हमारी वैभवता को दर्शाता हे उन वाहनों के चलने से जो धूल का गुबार हवा मे तैरता हे वह हमे प्रकृति और पर्यावरण को शुद्ध बनाने की याद दिलाता रहता हे

आगुंचा ग्राम मे आपके उपक्रम से पीने के पानी की सीधी पाइप लाइन नही देना आपकी दूरदर्शिता को दर्शाता हे १ पानी की आपूर्ति पूरी होने पर हमे जो अभी महेनत करनी पड़ती हे वह सीधे पानी मिलने के बाद नही करनी पडेगी और बिना मेहनत किए हम स्वस्थ कैसे रहेगे १ आपके दर्शन शास्त्र को साधुवाद

पर्यावरण का सरंक्षण करना तो कोई आपसे सीखे १ हम पर्यावरण मंत्रयालय से भी आपील करना चाहते हे की पूरे देश के सभी उपक्रमों को हिंदुस्तान जिंक से पर्यावरण के बारे मे सीख लेनी चाहिऐ ताकी पूरे देश का पर्यावरण सुधर सके

आप इसी तरह हमारे जन प्रतिनिधियों को संबल प्रदान करते रहे । कुछ जन प्रतिनिधि अभी बाकी है। उनकी भी तलाश करावे ।

आप समस्त पांच महा भूतो वायु अग्नि जल आकाश और प्रथ्वी को भी इस प्रकार संबल प्रदान कर सभी को उपकृत कर रहे हे १ इसके लिए साधुवाद १

हमारे लायक कार्य सेवा से अवश्य अवगत करावे १

हम सभी ग्राम वासी परमपिता परमेश्वर से प्राथर्ना करते हे की आपका जीवन मंगलमय हो १ आप दिनोदिन प्रगति करते रहे १ ऑउर हम पर ऐसे ही कृपा करते रहे १
इन्ही मंगल काम्नाओ के साथ


अस्तो माँ सदगमय
तमसो माँ ज्योतिर गमय
म्रत्योरमा अम्रतम गमय


ॐ शांति

आपके असीम स्नेहाधीन व दासानुदास
समस्त ग्राम वासी आगुंचा


होली स्नेह मिलन